Ranchi:घर में रखी स्कूटी की डिक्की से 32.50 लाख कैश और गहने की चोरी…! जांच में जुटी है पुलिस…मामला संदेहास्पद..!
राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक घर से 32 लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं।पीड़ित का आरोप है कि उनके मकान मालिक के द्वारा ही पैसे और गहने गायब किए गए हैं।मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस जांच में जुटी हुई है।दरअसल,सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्श कॉलोनी के रहने वाले मोहमद वसीम जावेद इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए थे।इसी दौरान वसीम के घर में रखे स्कूटी के डिक्की से अज्ञात चोरों के द्वारा 32 लाख 50 हजार रुपए गायब कर दिए गए हैं। मोहमद वसीम के अनुसार उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 32 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे।उन्होंने सुरक्षित रहने की नीयत से अपने स्कूटी के डिक्की में रखे थे। इसी बीच 10 फरवरी को उन्हें अपने इलाज के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ा, मंगलवार को जब वे दिल्ली से लौटे तो उनके घर का ताला बंद था।लेकिन घर में चोरी की गई थी।
पीडित मोहम्मद वसीम जावेद ने चोरी का आरोप अपने ही मकान मालिक पर लगाया है।वसीम का आरोप है कि पैसे के बारे में उनके मकान मालिक को जानकारी थी।वसीम ने बताया कि उनके घर का न टाला टूटा है और ना ही दरवाजा, स्कूटी की चाभी घर के अंदर ही थी,जिसे लेकर स्कूटी खोलकर उसमें से पैसे गायब किए गए हैं।वसीम ने बताया कि पैसे के साथ-साथ लगभग तीन लाख रुपए के गहने भी गायब किए गए हैं। वसीम कपड़ा के व्यापारी हैं।
मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार खुद मोहम्मद वसीम के घर पहुंचे और तफ्तीश की। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि न घर का ताला टूटा है और न ही दरवाजा तोड़ा गया है।चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, यह अपने आप में सवाल है जिस पर जांच की जा रही है।मोहम्मद वसीम इतनी बड़ी रकम स्कूटी के डिक्की में क्यों रख कर गए थे, यह भी सवाल है। पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है।मोहम्मद वसीम ने अपने मकान मालिक पर चोरी का आरोप लगाया है, उसे लेकर भी जांच किया जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच से मामला संदेहास्पद लग रहा है लेकिन जांच जारी है।