Ranchi:सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

 

राँची।नामकुम।थाना क्षेत्र की युवती से पूर्व में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामकुम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। मामले में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नामकुम के हाहाप पंचायत के सरवल बाजार से घर लौटने के क्रम में आरोपियों ने युवती को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जगदीश स्वांसी, पिता कोन्ता स्वांसी, विष्णु मुंडा पिता हदा मुंडा (दोनो हाहाप गांव निवासी) एवं सपारोप निवासी दीपक मुंडा पिता टुईसा मुंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।उसके बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुअनि जयदेव सराक, गौतम कुमार, आरक्षी अमित कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!