Ranchi:व्यवसायी हत्याकांड में सात साल से फरार सजायाफ्ता अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

राँची। हत्याकांड में सात साल से फरार राशिद अंसारी नामक सजायाफ्ता अपराधी को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बुधवार को छापेमारी कर उसे घर से पकड़ा गया। डोरंडा निवासी राशिद ने चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की पांच अक्तूबर 2018 को मेनरोड रोस्पा टावर के पास लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि इस वारदात में नौ अपराधी शामिल थे।आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।राशिद को भी न्यायालय ने सुनवाई के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह फरार था।

वहीं डोरंडा थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम चिंकु देवा उर्फ समद मेराज है और वह युनूस चौक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ जुलाई 2022 को डोरंडा थाने में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था।