बारात में गए युवक की कुएं में मिली लाश,दोस्तों ने मोबाइल और बाइक परिजनों को पहुंचाया,जांच में जुटी है पुलिस…
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बारात में गए 26 वर्षीय युवक का शव कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा बस्ती निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।मृतक के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि अमन अपने कुछ दोस्तों के साथ बेहराडीह गांव में एक बारात में गया था। सुबह करीब 5 बजे उसके दो दोस्त घर आए। उन्होंने अमन की बाइक और एक मोबाइल उसकी माँ को सौंप दिया।दोस्तों ने बताया कि अमन ने रात को ही अपना मोबाइल और बाइक की चाबी उन्हें दे दी थी। उसने कहा था कि नाचने-गाने में कहीं ये चीजें गिर न जाएं। सुबह जब दोस्तों ने अमन के दूसरे नंबर पर कॉल किया तो फोन नेटवर्क कवरेज से बाहर था।परिवार को शक हुआ और उन्होंने अमन की तलाश शुरू की। बेहराडीह के मुखिया ने अमन के पिता को फोन कर बताया कि शादी वाली जगह के पास कुएं से एक युवक का शव मिला है। परिवार वहां पहुंचा तो शव अमन का निकला। इसके बाद डोमचांच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।