पीके कॉलेज बुंडू के छात्र ने फंखे में फांसी लगाकर की आत्महत्या…

 

तमाड़।अड़की थाना क्षेत्र के कडरूडीह निवासी 20 वर्षीय बादल प्रमाणिक ने घर में लगे पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना रविवार देर शाम छह बजे की है। बादल पीके कॉलेज बुंडू में इंटर का छात्र था। बताया जाता है कि घर के सदस्य खेत में धान काटने गए थे। शाम को जब सभी घर पहुंचे तो देखा कि बादल पंखे के सहारे झूल रहा है। परिजन उसे तत्काल तमाड़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तमाड़ थाना लाया। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!