पलामू पुलिस ने जब्त की है 24 नई बाइक,विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका…! पकड़ने के 40 मिनट बाद बने पेपर..

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई में दो दर्जन बाइक को जब्त किया गया है।सभी बाइक को लेस्लीगंज थाना में रखा गया है और पूरे मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आशंका है कि इस बाइक का विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था।

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि लेस्लीगंज के इलाके में एक ट्रक पर 24 बाइक को ले जाया जा रहा है.इसी सूचना के आलोक में पलामू एसपी के निर्देश पर लेस्लीगंज पुलिस ने छापेमारी करते हुए ट्रक को रोका और सभी बाइक को जब्त कर लिया.शुरुआत में कागजात की जांच में पता चला कि यह पलामू के तरहसी के इलाके के एक बाइक ऑटोमोबाइल शोरूम को डिलीवर होनी थी।लेकिन जब कागजात सावधानी पूर्वक छानबीन की गई तो पता चला कि जिस समय बाइक को जब्त किया गया था, उसके 40 मिनट बाद टैक्स संबंधी कागजात को तैयार किया गया है।पुलिस में प्रशासनिक टीम के द्वारा शुक्रवार की शाम 6:00 बजे कार्रवाई की गई है जबकि कागजात को 7:00 बजे के आसपास तैयार किया गया है।

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि कागजात की छानबीन में पता चला है कि पकड़ने से 40 मिनट बाद टैक्स संबंधी कागजात को तैयार किया गया है, मामले में सनहा दर्ज किया गया है और सभी बाइक को लेस्लीगंज थाना में रखा गया है। पूरे मामले में आयकर की टीम अलग से कार्रवाई कर रही है। आशंका जताई जा रही थी कि इस बाइक का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता था।

error: Content is protected !!