प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले पदयात्रा,केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने राँचीवासियों से की अपील….
राँची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर (रविवार) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे।राजधानी राँची के रातू रोड में प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे।इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।पीएम मोदी के रोड शो से पहले आज शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रातू रोड के ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा की और लोगों से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करने की अपील की।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले प्रधानमंत्री 10 नवंबर को राँची में भव्य रोड शो करेंगे।शाम 4 बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट (रातू रोड) चौक पर समाप्त होगा।प्रधानमंत्री के स्वागत में राँची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार राँची आएंगे। राँची से बाहर से आनेवाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के समीप की गयी है।
संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह झारखण्ड को हमेशा मिलता रहा है।राँची में पारंपरिक छऊ नृत्य के जरिए कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे।अलग-अलग स्थानों पर और विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। सिख समाज भी प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार है।रातू रोड के विभिन्न स्थानों पर ढोल, ताशा परंपरागत वाद्ययंत्र, भजन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके स्वागत में किए जाएंगे।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रातू रोड के नागरिक स्वतः अपने घरों को सजा रहे हैं। महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनायी जा रही है। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था हो रही है। राँची सहित रातू रोड के नागरिकों से उन्होंने आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री का यह रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो।
आज के पदयात्रा कार्यक्रम में पंडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे, सुखदेव नगर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, सत्यनारायण सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, हरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश सिंह, ललन सिंह, संजीव चौधरी, अंबिका तिवारी, अंकित वर्मा, बबीता सिंह, रेणुका सिंह, मिथिलेश केसरी, कुमुद झा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पीएम मोदी रोड शो: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाए गए 16 सेक्टर, 375 आने जाने वाले रास्ते और 174 बिल्डिंग पर होंगे जवान तैनात
रविवार 10 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के राँची में होनेवाले रोड शो को लेकर पुलिस मुख्यालय और राँची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है
पीएम मोदी के राँची एयरपोर्ट से आने और रोड शो करने तक के लिए 16 सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बांटी गई है। इसके अलावा 375 आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही 174 ऊंचे बिल्डिंग के ऊपर भी जवानों की तैनाती की गई है।पीएम के कार्यक्रम को लेकर चार हजार अतिरिक्त जवान और 30 अतिरिक्त डीएसपी भी तैनात किए गए है।
11 अतिरिक्त आईपीएस संभालेंगे सुरक्षा की कमान
–चंदन झा
–अंजनी कुमार झा
–राकेश रंजन
–अनुरंजन किस्पोट्टा
–निधि द्विवेदी
–पीयूष पांडेय
–अमित रेणु
–सरोजनी लकड़ा
–विजय आशीष कुजूर
–अजय कुमार सिन्हा
–कुमार शिवाशीष
सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी:
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा संबंधित रेंज डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे.न्यू मार्केट चौक के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा।इस मार्ग में भाजपा कार्यालय है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस मार्ग में भी भीड़ उमड़ सकती है। इसलिए इस मार्ग पर भी अगर प्रधानमंत्री का काफिला लोगोें के अभिवादन के लिए रुके, तो इस स्थिति से निबटने के लिए भी पुलिस ने इस मार्ग में सुरक्षा की तैयारी शुरू की है।