बाइक और टाटा मैजिक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में तोरपा-सिमडेगा मार्ग पर खासुआ टोली स्थित विनोद भवन के पास गुरुवार को बाइक और टाटा मैजिक के बीच हुई टक्कर में युवक रौशन सुरीन (18 वर्ष) की मौत हो गयी। वह कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता महुआ टोली का रहने वाला था। घटना के समय वह संत जोसेफ इंटर काॅलेज तोरपा में पढ़ रहे अपने दो दोस्तों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने जा रहा था। दोस्त सरिता निवासी राम देवाशीष और सोदे निवासी कर्ण लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों संत जोसेफ इंटर काॅलेज तोरपा में पढ़ते हैं।रोशन गुरुवार को दोनों दोस्तों को अपनी बाइक से तोरपा के डिग्री से श्री हरि स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचाने जा रहा था।तोरपा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से कुछ दूर पहले विनोद भवन के पास टाटा मैजिक मिनी ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गयी।इससे तीनों लोग घायल हो गये।तीनों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोशन सुरीन को मृत घोषित कर दिया। राम देवाशीष और कर्ण लोहरा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया।देवाशीष की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से उसे रिम्स राँची रेफर कर दिया गया।कर्ण लोहरा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।