ईडी की आज की कार्रवाई पर बाबूलाल मरांडी ने कहा-हेमंत सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठिया गैंग झारखण्ड में सक्रिय…
राँची।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजधानी राँची में ईडी की कारवाई के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखण्ड में बसाने की जिस साजिश का उद्भेदन हुआ है, वह राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है।
https://x.com/yourBabulal/status/1856309265218318725?s=19
उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार बता चुका हूं कि घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाला गैंग झारखण्ड में सक्रिय है। हेमंत सरकार के संरक्षण में यह गैंग बांग्लादेश से प्रवेश कराने से लेकर घुसपैठियों को मदरसों में ठहराने से लेकर उनका वोटर आईडी, आधार कार्ड व पासपोर्ट बनाने तक का जुगाड़ लगाता है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हैरानी होती है कि झारखण्ड की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने झारखण्ड को बारूद के ढेर पर ला खड़ा किया है।
विगत कुछ सालों के दौरान हुई बेतहाशा घुसपैठ ने झारखण्ड की मूल पहचान पर संकट खड़ा कर दिया है। संताल परगना के साथ-साथ राजधानी राँची, लोहरदगा, गुमला, चाईबासा समेत कई जिले घुसपैठियों के सेफ जोन बन चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व रंची में बांग्लादेशी युवतियों की गिरफ्तारी के बाद राँची पुलिस को ही प्रारंभिक साक्ष्य मिले थे, इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसके विपरीत माननीय न्यायालय के समक्ष घुसपैठ के स्याह सच को छुपाते हुए झूठा शपथ पत्र दायर किया गया, सुप्रीम कोर्ट जाकर घुसपैठ की जांच रुकवाने का प्रयास भी किया गया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका संकल्प है कि झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनते ही पिछले दस से पंद्रह सालों के अंदर बने फर्जी वोटर आईडी कार्ड की जांच कर उसे रद्द किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी घुसपैठ जैसे देशविरोधी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। घुसपैठियों को चुन-चुन कर झारखण्ड से बाहर खदेड़ा जाएगा।