झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर एक व्यवसायी ने फोड़े पटाखे, जमकर बांटी मिठाइयां…

पाकुड़।झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही पाकुड़ के व्यवसायी शंभू नंदन ने जमकर पटाखे फोड़े और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी।व्यवसायी शम्भू नंदन ने जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार में व्यवसायियों और राहगीरों के बीच मिठाइयां बांटी।शम्भू नंदन ने बताया कि 22 जून 2020 में बरहरवा नगर पंचायत टोल टैक्स का टेंडर नहीं लेने की धमकी तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मंत्री आलमगीर आलम के मोबाइल से धमकी दी थी।उसके बाद टेंडर में भाग लेने पर उनके गुर्गों ने मारपीट भी की थी।इसी मामले को लेकर बरहरवा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।

शंभू नंदन ने बताया कि उन्हें कानून पर विश्वास था कि उन्हें न्याय मिलेगा और आज प्रवर्तन निदेशालय ने राँची में उसके पीएस के नौकर के घर छापेमारी कर करोड़ों रुपए बरामद किए। उन्होंने बताया कि टेंडर मैनेज कर जमा की गई राशि जब्त कर उनके पीएस और उनके नौकर के बाद मंत्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कारण सिर्फ वही नहीं बल्कि राज्य के हजारों व्यवसायी एवं संवेदक काफी खुश हैं।उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण संवेदक और व्यवसायी काफी परेशान थे और यहां के व्यवसायी और संवेदक झारखण्ड में काम नहीं कर पा रहे थे।व्यवसायी ने बताया इस कार्रवाई के बाद यहां के संवेदक और व्यवसायी सही ढंग से काम कर सकेंगे।