पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी हरि तिवारी…

 

पलामू।अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधी हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हरि तिवारी पर झारखण्ड के विभिन्न इलाकों में 34 से भी अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।हरि तिवारी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारी मिली है।जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है।बताया जाता है कि 13 जनवरी को पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी कर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह से जुड़े छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार सभी सदस्य बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। इस दौरान हरि तिवारी का नाम निकलकर सामने आया था। इस घटना के बाद से पुलिस गैंगस्टर हरि तिवारी की तलाश कर रही थी।मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र से पुलिस ने हरी तिवारी को गिरफ्तार किया है।सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हरि तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। हरि तिवारी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और वह सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के लिए काम करता है।उन्होंने बताया कि हरि तिवारी अपनी पहचान बदलकर छिपा हुआ था और गया के एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी आधार बनाकर रखा हुआ था। पुलिस फर्जी आधार कार्ड के मामले में एक अलग से एफआईआर दर्ज की है।पुलिस के छापेमारी अभियान में टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

error: Content is protected !!