टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा सरसो तेल लोड ट्रक,सड़क पर बिखरा सरसों तेल, जमा करने लगे लोग, पुलिस पहुंची तो लोग हटे
जामताड़ा।झारखण्ड में जामताड़ा जिले में सोमवार को सरसों तेल लोड ट्रक पलट गया।ट्रक दुर्घटना होने की जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को मिली।मौके पर ग्रामीण जुट गए और सड़क पर बहते तेल को डिब्बे में इकट्ठा करने लगे। यह घटना नाला थाना क्षेत्र के घोलजोड़ के पास हुआ। इधर,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचीं और तुरंत ट्रक और बिखरे तेल के कार्टून को अपने कब्जे में लिया।ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रहा था। इसी दौरान टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ पलट गया। इससे तेल के डिब्बे सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बहते तेल को डिब्बे में इकट्ठा करने लगे। इसी बीच पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।हालांकि ग्रामीणों ने सरसो तेल के कई टीना ले जाने में कामयाब हो गए है।पुलिस जांच में जुटी है।