झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुआ एमओयू…

राँची।आज पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की उपस्थिति में झारखण्ड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एक एम0ओ0यू0 (Memorundam of Under Standing) पर हस्ताक्षर किया गया। इस एम0ओ0यू0 में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की ओर से मो0 नौशाद आलम, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट, झारखण्ड तथा भारतीय स्टेट बैंक की ओर से देवेश मित्तल, उप-महाप्रबंधक, आंचलिक कायार्लय,राँची ने हस्ताक्षर कर एक दूसरे को एम0ओ0यू0 के दस्तावेज सौंपे।

उल्लेखनीय है कि दिनांक-21.08.2023 को पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के पहल पर झारखण्ड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एम0ओ0यू0 हुआ था, जिसके तहत पुलिस सैलेरी पैकेज से पुलिस कमिर्यों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।अनुराग गुप्ता,पुलिस महानिदेशक के निर्देशन तथा आर0के0मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय एवं मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय के प्रयास से आज दिनांकः19.09.2024 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में झारखण्ड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पूर्व में किये गये एम0ओ0यू0 के द्वारा दिये गये सुविधाओं की समीक्षा करते हुये पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मिर्यों के हित में नये सिरे से एम0ओ0यू0 किया गया।

एम0ओ0यू0 में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कमिर्यों को दी जाने वाली सुविधायें।

भारतीय स्टेट बैंक के साथ इस एम0ओ0यू0 में पुलिस कमिर्यों को निम्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यु बीमा – 01 करोड़, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर-01 करोड़, स्थायी आंशिक विकलांगता पर- 80 लाख तक, वायुयान दुघर्टना पर- 01 करोड़ 60 लाख रूपया, नक्सल हिंसा/उग्रवादियों एवं अपराधकमिर्यों द्वारा घात लगाकर किये गये हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है साथ ही 10 लाख तक ऋण माफी की सुविधा दी जा रही है।

पहली बार झारखण्ड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच सामान्य मृत्यु पर भी 10 लाख व्यक्तिगत दुघर्टना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिये बीमा राशि-10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों के विवाह हेतु भी बीमा राशि अधिकतम-10 लाख दिये जाने का प्रावधान है।

इस एम0ओ0यू0 में स्वैच्छिक ’मेडिकल सुपर टॉप-अप’ सुविधा जिसमें परिवार के चार सदस्यों के लिये सिर्फ -2495 रुपये में 30 लाख रुपये तथा -1995 रूपये में 15 लाख रुपये का एक और वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

इस एम0ओ0यू0 के प्रावधानों के तहत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कमिर्यों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके तहत दुघर्टना आदि में मौत होने पर-10 लाख रूपया का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। यह सभी विशेष बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही पुलिस कर्मियों के परिवार के चार सदस्यों को निःशुल्क खाता, चेक बुक, ए0टी0एम0 कार्ड एवं उन चारो वयस्क सदस्यों का 05-05 लाख रू0, कुल 20 लाख रूपये के बीमा का प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस की ओर से अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक,झारखण्ड सहित आर0के0 मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक, (मुख्यालय),सुमन गुप्ता,अपर पुलिस महानिदेशक, (आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण) प्रिया दूबे,अपर पुलिस महानिदेशक,झा०स०पु०, मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक,(मुख्यालय),अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक,(अभियान),प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक,(वि०शा०) असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक,(अप०अनु०वि०),अन्नेपु विजया लक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशिक्षण), इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (झारखण्ड जगुआर),नौशाद आलम, पुलिस उप-महानिरीक्षक, (कार्मिक), कार्तिक एस0, पुलिस उप-महानिरीक्षक,(विशेष शाखा),आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक,(वि०शा०),श्रीमती मूमल रिजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक,(वि०शा०) एवं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना सर्किल के बंगारराजू वेंकटा कुनप्पाराजू, मुख्य महाप्रबंधक, प्रभास बोस, महाप्रबंधक, झारखण्ड नेटवर्क, देवेश मित्तल, उप-महाप्रबंधक, आंचलिक कायार्लय,राँची, विकास कुमार पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कायार्लय, राँची उपस्थित रहेे।