कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार माँ-बेटे की मौत..

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिले के गोरहर थाना के जीटी रोड पर सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीटी रोड पर एक कंटेनर बाइक सवार दो लोगों को रौंदते हुए पलट गई।जिसमें मां-बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई है।मृतकों की पहचान बांदासिंघा निवासी मोनू कुमार साव और गणेशी देवी के रूप में हुई है।घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकाला है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीटी रोड गोरहर के पास बगोदर की ओर से आ रही कंटेनर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मां-बेटा गिरिडीह जिला के परसिया बगोडो से अपने घर बांदासिंघा गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में गोरहर थाना के जीटी रोड पर कंटेनर की चपेट में आ गए।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी लखन प्रसाद ने बताया कि आए दिन गोरहर में सड़क दुर्घटना हो रही है।एक दिन पूर्व भी गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हादसा हुआ था।जिसमें एक महिला की मौत हुई थी।सोमवार को पुनः गोरहर में सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है।

error: Content is protected !!