सरायकेला में पशु तस्करों का भंडाफोड़, छापेमारी में ढाई सौ से अधिक मवेशी बरामद…
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी क्षेत्र से पुलिस की टीम ने आज मंगलवार को छापेमारी कर करीब 280 मवेशी बरामद किये। बरामद किए गए पशुओं का बाजार मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई फिलहाल जारी है। बरामद मवेशियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।इधर पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार कुचाई के सीमावर्ती इलाकों में पहाड़ियों की तलहटी क्षेत्रों से पुलिस की टीम ने बैलों को बरामद किया है। बरामद किए गए सभी बैलों को दलभंगा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में रखा गया है। हालांकि छापेमारी में कितने बैलों की बरामदगी हुई है और कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
पशु तस्कर जंगली क्षेत्र का सहारा लेकर लगातार पश्चिमी सिंहभूम जिले से सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई,राँची जिले के तमाड़, और फिर सरायकेला के चांडिल क्षेत्र से होते हुए बंगाल की ओर अक्सर मवेशी लेकर आते-जाते हैं।इसकी शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी।गुप्त सुचना के आधार पर ही उक्त कार्रवाई हुई।