टाटीझरिया में यात्री बस और पिकअप की भीषण टक्कर,आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल,कई की स्थिति गंभीर

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 दूधमटिया-तेलियाबाट के समीप आज दोपहर करीब 12 बजे यात्री बस और पिकअप वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गये। इनमें से पिकअप चालक असधीर निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार टाटीझरिया से हजारीबाग की ओर जा रही पम्मी नामक यात्री बस और सामने से आ रही पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गयी।पिकअप कटकमसांडी के बहिमर निवासी भोला यादव के घर से बेटी की शादी में दिए गए पलंग, अलमीरा, डाइनिंग टेबल, समेत अन्य सामान लेकर दूधमटिया निवासी कार्तिक यादव के घर जा रहा था।घर पहुंचने से महज 200 मीटर पहले ही पिकअप हादसे का शिकार हो गया।

बस और पिकअप की टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप चालक को काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।बस चालक भी शीशे की ओर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल होने के बावजूद चालक मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया सुरेश यादव, राजू यादव, विकास यादव, प्रकाश गुप्ता, शंकर कुमार, सत्यम सिंह, मुकुंद यादव, सुमन साव आदि, टाटीझरिया थाना के एसआई पवन कुमार, एएसआई रामप्रवेश राय, सोनेराम हेंब्रम, संजय कुमार और राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया है

एक दूसरी घटना में टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 स्थित बेनी पुल के पास आज शनिवार की सुबह एक ओमनी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।हादसे में ओमनी चालक मो सिराज घायल हो गया है।घायल को इलाज के लिए मां सती आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार ओमनी रामगढ़ से बेलपाडा मधुपुर जा रही थी।ओमनी में सवार अरशद अंसारी ने बताया कि वह अपने ससुराल रामगढ़ से पत्नी सागुफ्ता अरशद, बेटी आशफत अहमुनुमा और बेटे रिदान अहमद रजा के साथ घर बेलपाडा मधुपुर लौट रहे थे।इस दौरान बेनी पुल के पास विष्णुगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया।उससे बचने में ओमनी चालक ने वाहन को बेनी पुल के गार्डवाल में टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में ओमनी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया।

error: Content is protected !!