मोबाइल दुकान-ग्राहक औऱ मारपीट..! फिर थाना में हुआ…हंगामा… जानिये क्या है पूरी घटना…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना प्रभारी के साथ एक फरवरी की रात में चर्च रोड दालपट्टी निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता ने उनके चैंबर में घुसकर काफी हंगामा किया है।पुलिस वाले के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उनके चैंबर में रखे उनकी वर्दी की टोपी व फाइल फेंक दी और पुलिस वाले का कॉलर पकड़ कर धक्का मुक्की किया है। इस संबंध में कृष्णा गुप्ता के विरुद्ध चुटिया थाना में बिना अनुमति सरकारी कक्ष में घुसने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, वर्दी की टोपी फेंकने व कालर पकड़ घक्का मुक्की करने,सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी बेटी व पत्नी के साथ रात में करीब 8 बजे थाने में आए। उस समय थाना प्रभारी अपने चैंबर में बैठकर कार्य कर रहे थे। अंदर घुसने के साथ कृष्णा गुप्ता ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम मेरे साथ मारपीट करने वाले को तुमने कैसे छोड़ दिया।तुम पैसा लेकर छोड़ा होगा। फिर थाना प्रभारी का उन्होंने कॉलर पकड़ लिया। फाइल को फेंकने लगे। टेबल पर रखी उनकी टोपी फेंक दी।

थाना प्रभारी अपने कमरे से शोर मचाए तब पुलिस कर्मी उनके पास आए

कृष्णा कुमार गुप्ता की हरकतों को देखते हुए थाना प्रभारी ने शोर मचाया। उनका शोर सुन वहां अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए। कृष्ण कुमार की बेटी और पत्नी भी उनका कॉलर पकड़ हंगामा कर रही थी। महिला को देखते हुए कोई पुलिस वाला उन्हें नहीं पकड़ रहा था। लेकिन जब मामला काफी बढ़ने लगा तब वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें छुड़ाया। इस दौरान तीनों वरीय पुलिस अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही थी।छुड़ा रहे पुलिस पदाधिकारी से भी अभद्र भाषा में बात और औकात में रहने की धमकी दी जा रही थी।

 थाना से पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया..!

सूत्रों के अनुसार कृष्णा गुप्ता ने थाना में जमकर हंगामा किया था,उसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।जब हिरासत में लिया उसी समय उनकी पत्नी और बेटी थाना से निकल गई।सूत्रों से मिली अनुसार रविवार को जब जेल भेजने की तैयारी चल ही रही थी कि कोई साहब का निर्देश आया कि उसे छोड़ दिया जाए। निर्देश मिलने के बाद कृष्णा गुप्ता को पीआर बॉन्ड पर थाना से छोड़ा गया है।सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से उन्होंने थाना में हरकत की है।उसे छोड़ने पर भी सवाल उठ सकता है ! सूत्रों से जो जानकारी मिली तीनों ने थाना में पुलिस वाले से ऐसे व्यवहार कर रहा था कि मानो वही पुलिस अधिकारी है और पुलिस वाले आम लोग है।

क्या है पूरा मामला ? क्यों थाना पहुँचकर पति,पत्नी और बेटी ने किया हंगामा  !

दो पक्षों में मारपीट के बाद मामला पहुंचा था थाना,दर्ज हुए थे दोनों पक्ष की ओर से केस

पुलिस वाले से अभद्र भाषा का प्रयोग, धक्का मुक्की, व कॉलर पकड़ने से पहले शनिवार को दिन में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया था।दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध केस दर्ज है। एक मामला राहुल कुमार शुक्ला ने दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि एक फरवरी को दिन में 3.30 बजे वे अपने पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल स्टोर में थे। उसी समय एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम कृष्ण कुमार गुप्ता बताया। उसने कहा कि वह सरकारी पोर्टल जेम का सप्लायर है। उसे एक आईमैक चाहिए। राहुल कुमार ने पूछा कि किस कलर का तो उसने कहा कि सिल्वर। उनके स्टोर में सिल्वर कलर नहीं था। इसी बात पर कृष्णा कुमार गुस्सा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि बेटा तुम लोग स्टोर चलाते हो। बड़े बड़े अधिकारी और राजनेता से मेरा संपर्क है। तुम्हारा दुकान बंद करा देंगे। राहुल कुमार ने कृष्णा कुमार को जाने के लिए आग्रह किया तो उनकी पत्नी व बेटी दुकान से बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। फिर तीनों स्टोर में घुसकर उनके स्टॉफ के साथ मारपीट करने लगे। दुकान में तोड़ फोड़ भी करने लगे। मारपीट ,तोड़फोड़ व गाली गलौज के दौरान उनके स्टोर से दो महंगे मोबाइल फोन भी गुम हो गया है।तीनों के द्वारा हंगामा देखकर कई लोग दुकान के पास आ गए।उसके बाद तीनों वहां से भाग गए।

दुकान संचालक पर नंगा कर पिटाई करने का आरोप

वहीं दूसरी प्रामथिकी कृष्ण किमार गुप्ता ने भी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि एक फरवरी को मोबाइल दुकान में वे कोटेशन के लिए गए थे। उसी दौरान दुकान के स्टॉफ और मालिक ने मिलकर उन्हें नंगा कर पिटाई की। इस वजह से उनके पैर में जो रिप्लेसमेंट हुआ है उसमें चोट आई। पांच के विरुद्ध चुटिया थाना में केस दर्ज कराते हुए मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना शाम करीब चार बजे हुई थी। दोनों पक्षो की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था।उसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी।पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी सहित वहां आसपास के लोगों से पूछताछ कर थी।जांच पड़ताल जारी था।इसी बीच रात में कृष्णा गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ थाना पहुँचे और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी से उलझ गए।फिलहाल इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।मामला हाइप्रोफाइल लग रहा है।दोनों पक्ष अपनी अपनी पहुंच का दम दिखा रहा है।वहीं पुलिस वाले के साथ हुए गलत व्यवहार पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!