Bokaro:बेरमो में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे विधायक…

 

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।जानकारी के अनुसार, बोकारो के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट स्थित बारीडीह के जंगल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।घटना बुधवार रात लगभग बारह बजे की बतायी जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत सिरई के रहने वाले तुलसी पंडित के 42 वर्षीय पुत्र हेमलाल पंडित के रूप में की गयी है।मामले की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिरई निवासी तुलसी पंडित और उनका पुत्र हेमलाल पंडित सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करते थे।ये दोनों बुधवार की रात नावाडीह में किसी व्यक्ति के घर से सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करके अपनी कार जेएच 01एफएन-6635 से घर लौट रहे थे।लेकिन बारीडीह जंगल में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोका।फिर, उन दोनों से वंशी जाने का रास्ता पूछा।रास्ता बताने के लिए जैसे ही उन्होंने कार का शीशा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने हेमलाल पंडित की कनपटी में सटाकर गोली मार दी।इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने रात में ही घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया।इसके बाद बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को सूचना देने के लिए फोन किया गया।लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।फिर स्थानीय थाना को सूचना दी गयी। जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर थाना गयी।

error: Content is protected !!