मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला:कोडरमा पुलिस ने एक स्कूल संचालक को हिरासत में लिया, कोडरमा और गिरिडीह के डीसी से मांगा गया स्पष्टीकरण…
कोडरमा।जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज हो गई है. इस मामले में कोडरमा से जुड़े तार की खबर सामने आ रही है।इस मामले में, एक स्कूल सह कोचिंग संचालक की भूमिका का भी खुलासा हुआ है। कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस को हिरासत में लिया है और उससे पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हैं।मरकच्चो पुलिस ने इस मामले में स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी, इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।वहीं पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है।