महिला-पुरुष ने की आत्महत्या, दोनों की बीच प्रेम प्रसंग की कही जा रही बात,जांच में जुटी है पुलिस….

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या कर ली है।दोनों ने एक ही कमरे में अपनी जान दी है। घटना खुखरा थाना इलाका अंतर्गत हरलाडीह ओपी क्षेत्र के हल्दीबेडा गांव की है। मृतक इसी गांव निवासी संजय पंडित ( 37 वर्ष ) और देवी ( 32 वर्ष ) थी।घटना की सूचना पर हरलाडीह ओपी प्रभारी अवर निरीक्षक दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।घटना के संबध में हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की हल्दीबेडा में एक महिला और पुरुष ने अंदर से कमरा को बंद कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर वे पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।बताया कि दोनों एक ही गांव के हैं और एक ही गोतिया के सदस्य हैं।दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात ग्रामीणों ने बतायी है। आगे अग्रतर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है। दोनों ने किस परिस्थिति में आत्महत्या करने का निर्णय लिया इसकी भी जांच चल रही है। परिजनों से आवेदन मांगा गया है। इधर इस घटना की चर्चा इलाके में है।लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।

error: Content is protected !!