Ranchi:शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम एवं ऑफिस में लगी आग,लाखों का नुक़सान…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरार बस्ती में पैनसोल फेक्ट्री के सामने स्थित घर में बने फर्नीचर गोदाम एवं ऑफिस में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के घंटों बाद भी अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाई तब तक सारा सामान जल चुका था। मामले में घर एवं गोदाम मालिक सन्नी गोप ने बताया कि घर में ही एमएचए शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम एवं ऑफिस है। दोपहर तीन बजें के करीब धूंआ उठता देख जानकारी दी।देखते देखते पूरे गोदाम एवं बगल में स्थित ऑफिस में आग फैल गई। आग से टेलीविजन,गद्दा,सोफ़ा, कंप्यूटर सहित फर्नीचर समान जल गये।लगभग 15 से 20 लाख मूल्य के सामान जलकर बर्बाद हो गये।बताया शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।