लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। राँची की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने शुक्रवार को उन्हें घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।शहरी क्षेत्र के वरदान हॉस्पिटल से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।मुआवजा दिलाने के एवज में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी। इनके साथ एक बिचौलिए को भी एसीबी ने दबोचा है।

बताया जाता है कि एक बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी उसके परिजनों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया था।आवेदन करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बिचौलिए ने काम करा देने का उन्हें भरोसा दिया। इसके बाद उनसे मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी। पीड़ित परिवार से 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी गयी।मुआवजा राशि देने के एवज में जब घूस की मांग की गयी, तो इन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने राँची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। एसीबी ने मामले की जांच की।जांच में मामला सही पाया गया।इसके बाद जाल बिछाया गया। एसीबी की टीम ने 15 हजार घूस लेते आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही वरदान हॉस्पिटल के संचालक के छोटे भाई को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!