हेमंत सरकार के ऐक्शन से पहले ही शराब कंपनियां पहुंची हाइकोर्ट,शराब कंपनियां नहीं हुईं ब्लैकलिस्ट…!

 

राँची।झारखण्ड में शराब की बिक्री के बाद पैसे बैंक में जमा नहीं कराने को लेकर उत्पाद विभाग ने प्लेसमेंट एजेंसियों पर सख्ती शुरू की है। मंगलवार को शराब बिक्री की लगभग 70 करोड़ बकाया राशि जमा करने अन्यथा बैंक गारंटी जब्त कर बकाया लेने व कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की योजना थी।
विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नौ जनवरी को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में तीन कार्यदिवस में पैसे जमा नहीं होने पर शराब कंपनियों में मैनपावर उपलब्ध कराने वाली सातों कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने का वैधानिक आदेश दिया था। लेकिन राज्य सरकार की पहल के पहले एजेंसियों ने बैंक गारंटी जब्त करने व ब्लैकलिस्ट करने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने फिलहाल विभागीय कार्रवाई पर रोक लगाते हुए, सरकार से जवाब मांगा है।19 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख है।

उत्पाद विभाग के मुताबिक किस कंपनी के पास शराब बिक्री का कितना बकाया

◆डब्ल्यूईबीइए टेक्नोलॉजी लिमिटेड एंड एमआईएस मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी ने शराब बिक्री की 15 करोड़ 24 लाख 2985 रुपये राशि कम जमा की है। कंपनी की बैंक गारंटी 5 करोड़ 49 लाख 521 रुपये है। ऐसे में बैंक गारंटी जमा लेने के बाद विभाग का बकाया 9 करोड़ 75 लाख 2464 रुपये है।

◆विजन हॉस्पिटलिटी सर्विसेज एंउ कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 13 करोड़ 15 लाख 56 हजार 892 रुपये कम जमा कराए। इस कंपनी की बैंक गारंटी 7 करोड़ 40 लाख 40 हजार 961 रुपये है। ऐसे में अगर बैंक गारंटी जब्त कर ली जाए तब भी शराब बिक्री के एवज में 5 करोड़ 75 लाख 15 हजार 931 रुपये का बकाया है।

◆मारशन इनोविटिव सिक्यूरिटी ने 7 करोड़ 57 लाख 8874 रुपये कम जमा कराए। इस कंपनी की बैंक गारंटी 5 करोड़ 2 लाख 7576 रुपये है। इस तरह कंपनी का बकाया 2 करोड़ 55 लाख 1298 रुपये है।

◆केएस मल्टीफैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने शराब बिक्री के विरुद्ध 9 करोड़ 28 लाख 42 हजार 51 रुपये का बकाया रखा है। इसमें बैंक गारंटी की 8 करोड़ 61 लाख 3042 रुपये की राशि घटा दी जाए, तब भी कंपनी का बकाया 67 लाख 39008 रुपये है।

◆आरके एंड कंपनी मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 11 करोड़ 13 लाख 21 हजार 563 रुपये की राशि शराब बिक्री के विरुद्ध कम जमा करायी गई है। वहीं, कंपनी की बैंक गारंटी 10 करोड़ 65 लाख 93 हजार 323 रुपये है। ऐसे में कंपनी का बकाया बैंक गारंटी जमा करने के बाद भी 47 लाख 28 हजार 240 रुपये बताया गया है।

◆फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का बकाया 8 करोड़ 12 लाख 95 हजार 444 रुपये है। बैंक गारंटी 8 करोड़ 24 करोड़ 81 हजार 674 रुपये जमा है। ऐसे में कंपनी का विभाग पर बकाया नहीं है। अगर बैंक गारंटी रखी जाए तब सरकार के पास कंपनी के 11 लाख 86 हजार 330 रुपये रहेंगे।

◆जेएमडी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का शराब बिक्री का बकाया 2 करोड़ 56 लाख 12 हजार 7 रुपये है, जबकि बैंक गारंटी इससे अधिक 4 करोड़ 71 लाख 72 हजार 903 रुपये है।