Breaking:राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में ट्रक चालक का बेर के पेड़ से फंदे में झूलता मिला लाश,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के बरगांवा में ड्राइवर का पेड़ से झूलता मिला है शव।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक़ ड्राइवर यूपी के मैनपुरी का रहने वाला अंकित कुमार बताया जा रहा है।ड्राइवर बियर गाड़ी लेकर आया है।पुलिस मामले की जाँच जुटी है।पुलिस ने ड्राइवर के पास से मिला ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान की है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर लेकर बरगावां पेप्सी गोदाम आया था। गोदाम के सामने खेत में बेर के पेड़ से लटकता शव पुलिस ने सुबह किया जब्त।चालक का नाम अंकित कुमार यादव उत्तर प्रदेश मैनपुरी जिले के इंटा का रहने वाला है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है।वहीं परिजनों को सूचना दी गई है।इधर कुछ ड्राइवर और वहां पर थे उनलोगों का कहना है रात में खाना ख़ाकर सभी ट्रक में सोने गया।सुबह कुछ दूरी पर बेर के पेड़ से लटकता शव मिला है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।मृतक का नाम अंकित कुमार यादव उम्र 25 ,पिता सर्वेश सिंह,ग्राम-जारामय, थाना विहुआ, जिला मैनपूरी,उतरप्रदेश के रहने वाले हैं।

error: Content is protected !!