Ranchi:डोडा तस्करी करने जा रहे तस्करों को कोतवाली डीएसपी ने 20 किलोमीटर पीछा कर दबोचा,7 क्विंटल डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार…

 

राँची।राजधानी राँची की पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए डोडा तस्करी करने जा रहे पांच तस्कर को दबोचा है।राँची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार डीएसपी प्रकाश सोय को सुबह सूचना मिली थी कि खूंटी से भारी मात्रा में डोडा लेकर तस्कर राजधानी की ओर जा रहे है।तस्कर डोडा लदा वाहन को स्कॉर्ट कर रही है।सूचना मिलते ही डीएसपी ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को देते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।कोतवाली डीएसपी सुखदेव नगर थाना की पुलिस के साथ मिलकर कारवाई करते हुए कार सवार दो तस्करों सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

वहीं कार सवार के धराते ही पिकअप वाहन पर सवार तस्कर ने डोडा लदा वाहन को लेकर टाटा रोड की ओर भागने लगा।इधर गिरफ्तार तस्करों से जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी ने करीब 20 किलोमीटर पीछा कर डोडा लदा वाहन को टाटा रोड से पकड़ा।पुलिस पांच तस्कर को दो वाहन और 7 क्विंटल डोडा के साथ गिरफ्तार किया है।