जमीन घोटाला मामले में कांके के सीओ नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस, ईडी की ओर से किया सत्यापन, वजह निकला सच…

 

राँची।जमीन घोटाला मामले में कांके के सीओ जयकुमार राम सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे।उन्होंने अपनी भतीजी की शादी का हवाला देते हुए वक्त की मांग की।एजेंसी ने जब उनके आग्रह का सत्यापन किया तो बात सही निकली।वह गिरिडीह में अपनी भतीजी की शादी में व्यस्त हैं।अब ईडी ने शादी संपन्न करा कर राँची लौटते ही ऑफिस आने को कहा है।

दरअसल, कांके क्षेत्र में भी कागजात की हेरा फेरी कर जमीन की खरीद बिक्री हुई है।जिसमें व्यापक स्तर पर मनी लांड्रिंग की बात सामने आ रही है।इस मामले में एजेंसी जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को एक के बाद एक समान जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है। इससे पहले हुई पूछताछ में सीओ जयकुमार राम स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने 17 जमाबंदी अपने लॉगिन से डिलिट कर दिया था। 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जमाबंदी के रिकार्ड को डिलिट किया गया था।

कांके में जमीन की बिक्री में अनियमितता के मामले में कांके अंचल के एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका भी संदिग्ध है।एजेंसी सूत्रों के मुताबिक जमीन माफिया कमलेश सिंह से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर लाभान्वित हुआ है। क्योंकि अंचल के कई लोगों के साथ कमलेश की लगातार बातचीत होती थी।वह कई पुलिस वालों के भी संपर्क में था। सीडीआर के जरिए ईडी को इसकी जानकारी मिल चुकी है। लिहाजा, कांके के सीईओ जयकुमार राम से पूछताछ के दौरान कई दूसरे रसूखदारों पर से पर्दा उठने की संभावना है। इस सिंडिकेट में कई बड़े लोगों के शामिल होने की भी संभावना है।

error: Content is protected !!