जेएससीए चुनाव 2025:अजय नाथ शाहदेव बने JSCA के नए अध्यक्ष, एकतरफा जीत दर्ज की…

 

राँची।झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के बहुप्रतीक्षित चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए एसके बेहरा गुट को करारी शिकस्त दी है। अजय नाथ शाहदेव झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।इसके साथ ही उनकी टीम से संजय पांडे उपाध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी सचिव, शहबाज नदीम सह सचिव और अमिताभ घोष कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।चुनाव के लिए मतदान केंद्र झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम परिसर में नॉर्थ गेट के पास बनाए गए थे। जिसमें कुल 718 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू हुई और देर शाम परिणाम घोषित कर दिए गए।इस चुनाव में दोनों गुटों ने 15-15 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।चुनाव से पहले शनिवार को दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करते हुए क्रिकेट में पारदर्शिता, खिलाड़ियों की भागीदारी और संरचना को मजबूत करने का वादा किया था।

जेएससीए चुनाव में मतदाताओं ने अजय नाथ शाहदेव की टीम पर भरोसा जताया। जिससे उनकी टीम को स्पष्ट बहुमत मिला।अजय नाथ शाहदेव ने अपनी जीत को क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य झारखण्ड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ ने कहा है कि यह जीत क्रिकेट प्रेमियों की जीत है, खिलाड़ियों की जीत है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में क्रिकेट के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांव-गांव से खिलाड़ियों को प्रमोट करने की कोशिश होगी। इसके साथ ही बड़े मैच इस स्टेडियम में लाने की कोशिश जारी रहेगी। JSCA की नई टीम के गठन से राज्य में क्रिकेट प्रशासन को लेकर नए बदलावों की उम्मीद की जा रही है।अब देखना होगा कि यह टीम अपने वादों पर कितनी खरी उतरती है।

अध्यक्ष (President)

1.अजय नाथ शहदेव 420 वोट (विजेता)
2.एस. के. बेहरा – 213 वोट

उपाध्यक्ष (Vice President)

1.संजय पांडे – 381 वोट (विजेता)
2.नंदू पटेल – 235 वोट

सचिव (Secretary)

1.सौरभ तिवारी – 438 वोट (विजेता)
2.एस.बी. सिंह – 194 वोट

संयुक्त सचिव (Joint Secretary)

1.शहबाज़ नदीम – 409 वोट (विजेता)
2.राजू शर्मा – 199 वोट

कोषाध्यक्ष (Treasurer)

1.अमिताभ घोष – 402 वोट (विजेता)
2.सौम्या सेन – 221 वोट

प्रबंध समिति (Managing Committee 5 विजेता)

1.संजय जैन – 440 वोट
2.रमेश कुमार – 397 वोट
3.रत्नेश कृष्ण सिंह – 388 वोट
4.मिहिर प्रीतेश टोपनो – 381 वोट
5.मोहम्मद परवेज़ खान 364 वोट

संबद्ध जिला संघ (Affiliated District Association – 4 विजेता)

1.रघुवेंद्र नारायण सिंह – 389 वोट

2.वीरेन्द्र कुमार पाठक – 387 वोट

3.उत्तम कुमार बिस्वास – 387 वोट

4.श्रीराम पुरी – 384 वोट

संबद्ध विद्यालय/क्लब/संस्थान प्रतिनिधि

डी. उमा महेश्वर राव 378 वोट

 

error: Content is protected !!