झारखण्ड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया,गृह विभाग ने जारी किया आदेश

 

राँची।चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखण्ड डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया,और उन्हें निर्देश दिया गया कि झारखण्ड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपेंगे।इसको लेकर शनिवार की शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई।

डीजीपी के लिए सीनियर आईपीएस का मांगा पैनल

चुनाव आयोग ने शनिवार को झारखण्ड सरकार को निर्देश दिया था, कि प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी का प्रभार सौंपे।जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता के खिलाफ साल 2019 चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई के आधार पर यह फैसला लिया है।चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से अपने निर्देशों का पालन करने और शनिवार शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।वहीं चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से सोमवार सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किए जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा है।

गौरतलब है,कि बीते 26 जुलाई को झारखण्ड सरकार ने
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखण्ड का प्रभारी डीजीपी बनाया था।इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की थी।

बता दें इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राँची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाया जा चुका है। उनके स्थान पर वरुण रंजन को राजधानी राँची का डीसी बनाया जा चुका है।

error: Content is protected !!