Jharkhand Election 2024:15 जिलों में इवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम..मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज…

 

राँची।झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद इवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच चुकी हैं।उन्हें सील कर दिया गया है।स्ट्रॉन्ग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी 15 जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान हुआ, लेकिन शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस करेगा। हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।वह गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में कर रहे थे।सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि झारखण्ड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है। इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है।पोस्टल बैलेट का डाटा आने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।मतदान के दिन (13 नवंबर) विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं।कांके, हटिया और राँची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान पूर्व से चालू योजना के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल दो अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है।

error: Content is protected !!