झारखण्ड में आजसू के साथ NDA की भी लुटिया डुबो गए जयराम महतो, एनडीए को 24 सीटों पर जेएलकेएम का झटका,जयराम खुद जीते लेकिन 70 सीटों पर हारी पार्टी…..
राँची।झारखण्ड विधानसभा चुनाव से महज दो माह पहले चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड हुई पार्टी झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का खेल इस विधानसभा चुनाव में बेशक बना नहीं, लेकिन उसने एनडीए का खेल जरूर खराब कर दिया। राज्य में कुर्मी समाज की लगभग 15 फीसदी आबादी को लक्ष्य करते हुए जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो चुनाव में उतरे थे। लेकिन इस चुनाव में उन्होंने न सिर्फ कुर्मी समाज के स्थापित नेता आजसू प्रमुख सुदेश महतो और आजसू पार्टी की, बल्कि एनडीए की लुटिया भी डुबो दी है।
70 सीटों पर हारी जयराम की पार्टी
बीते लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जयराम महतो ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 81 में से 71 सीटों पर प्रत्याशी दिए थे। इन 71 में से वह खुद की एक सीट ही जीत सके हैं। जयराम महतो खुद बेरमो और डुमरी से चुनाव मैदान में थे। जिनमें से उन्होंने डुमरी सीट पर जीत दर्ज की है और बेरमो सीट पर वह दूसरे नंबर पर रहे। जेएलकेएम को 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।
कैसे बिगाड़ा खेल
राज्य में जिन 34 सीटों पर जेएमएम की जीत हुई है, उनमें से 15 सीटों पर जेएलकेएम ने तीसरा स्थान लाकर एनडीए को चोट दी है। वहीं, कांग्रेस की जीत वाली 16 में से छह सीट एवं सीपीआईएमएल की जीत वाली दो में से दो सीटों पर जेएलकेएम ने एनडीए को झटका दिया है। एनडीए की जीत वाली 24 सीटों में से भी 09 सीटों पर जेएलकेएम के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं।
एनडीए को 24 सीटों पर जेएलकेएम का झटका
इस चुनाव में इंडिया को 56 सीटों पर जीत मिली है। जिनमें से 24 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। उन सभी 24 सीटों पर जेएलकेएम के उम्मीदवारों (कैंची छाप) ने तीसरा स्थान पाया है। जबकि, दो सीटों पर जेएलकेएम के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण आजसू प्रमुख सुदेश महतो को सिल्ली में 23867 मतों से हार का सामना करना पड़ा,जबकि वहां जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को 41725 मत प्राप्त हुए हैं।
JMM गठबंधन ने कोई कमाल नहीं किया जो भी किया JLKM ने किया वरना कहानी कुछ और होता
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाए और इन सीटों को देखे तो आंकड़े बता रहे है जीत और हार की कहानी…
1.ईचागढ़ – JMM जीता उसे 57125 वोट मिले आजसू को 45070 वोट और JLKM को 38974 वोट
2.जुगसलाई – JMM जीता उसे 120230 वोट आजसू को 77105 और JLKM को 36698 वोट
3.कांके – कांग्रेस जीता उसे 133499 वोट मिले बीजेपी को 132531 वोट और JLKM को 25965 वोट
4.खरसावां – JMM जीता उसे 85772 वोट मिले बीजेपी को 53157 वोट और JLKM को 33841 वोट
5.तमाड़ – JMM जीता उसे 65655 वोट मिले जेडीयू को 41409 और JLKM को 26562 वोट
6.रामगढ़ – कांग्रेस जीता उसे 89818 वोट मिला आजसू को 83028 वोट और JLKM को 70979 वोट
7.सिल्ली – JMM जीता उसे 72741 वोट मिले आजसू को 48862 वोट और JLKM को 41129 वोट
8.खिजरी – कांग्रेस जीता उसे 122834 वोट मिला बीजेपी को 94274 वोट और JLKM को 26827 वोट
9.चंदनक्यारी – JMM जीता उसे 90027 वोट मिला JLKM को 56294 वोट और बीजेपी को 56091 वोट
10.गोमियों – JMM जीता उसे 95170 वोट मिले JLKM को 59077 वोट और आजसू को 54508 वोट
11.सिंदरी – सीपीई जीता उसे 105136 वोट मिले बीजेपी को 101688 वोट और JLKM को 42664 वोट
12.टुंडी – JMM जीता उसे 95527 वोट मिला बीजेपी को 69924 वोट और JLKM को 44464 वोट
13.निरसा – सीपीई जीता उसे 104855 वोट मिला बीजेपी को 103047 वोट और JLKM को 16316 वोट
14.बोकारो – कांग्रेस जीता उसे 133438 वोट मिला बीजेपी को 126231 वोट और JLKM को 39621 वोट
15.गिरीडीह – JMM जीता उसे 94042 वोट मिला बीजेपी को 90204 वोट और JLKM को 10787 वोट
16.बेरमो – कांग्रेस जीता उसे 90246 वोट मिला JLKM को 60871 वोट और बीजेपी को 58352 वोट
17.डुमरी – JLKM जीता उसे 94496 वोट मिला JMM को 83551 वोट और आजसू को 35890 वोट
इन सभी सीटों का अंतर देखे और तीसरी पार्टी का वोट देखे सभी को पता है JLKM का 90% वोट NDA गठबन्धन का ही मिला है।
इसके अलावा 3 सीट ऐसी है जिस पर आजसू और बीजेपी जीती तो जरूर है पर वहां भी JLKM ने लगभग काम कर ही दिया था वो है।
1.मांडू – आजसू जीता उसे 89945 वोट मिला कांग्रेस को 89607 वोट और JLKM को 70696 वोट
हार जीत का अंतर मात्र 231 वोट
2.लातेहार – बीजेपी जीता उसे 98062 वोट मिला JMM को 97628 वोट और JLKM को 4235 वोट । यहां भी हार जीत का अंतर 434 रहा है।
बीजेपी गठबंधन का हार का कारण और गहराई से देखा जाई तो जो वोट खिसका है उसका कारण क्या है।ये तो पार्टी के नेताओ को समझना है।