बांग्लादेशी घुसपैठ मामले के गिरफ्तार दो बांग्लादेशी सहित चार आरोपियों से पूछताछ शुरू…

राँची।झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने सोमवार को चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सोमवार की दोपहर ईडी की टीम राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल, संदीप चौधरी, भारत में उनके सहयोगियों पिंटू हलधर और पिंकी बासु मुखर्जी को लेकर ईडी कार्यालय पहुंची। ईडी की टीम ने सभी से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में सभी ने बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए बंगाल व झारखण्ड के शहरों में भेजने की पुष्टि की है। रॉनी मंडल व संदीप चौधरी भारत कैसे आए, उनके असली नाम क्या हैं, इसे लेकर भी ईडी जांच कर रही है।हालांकि अबतक इस विषय पर एजेंसी ने खुलासा नहीं किया है।

ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ केस में फरार चल रही मनीषा राय के करीबी पाकुड़ के अलताफ व राँची में बांग्लादेशी युवतियों के जमानतदार चार लोगों को समन भेजा था। लेकिन सोमवार को कोई ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। ऐसे में एजेंसी ने सभी को दुबारा समन भेजने का फैसला लिया है। अलताफ व मनीषा राय के बीच फोन पर सैकड़ों बार बातचीत हुई थी। मनीषा बांग्लादेश से भेजी जाने वाली लड़कियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराती थी। इसके बाद उन्हें राँची समेत अन्य जगहों पर भेजा जाता था। राँची में चार जून को पकड़ी गई युवतियों के जमानतदारों को भी एजेंसी ने समन किया है। इस मामले में राँची के होटल संचालक शैलेंद्र से भी पूछताछ होनी है।

error: Content is protected !!