राजधानी राँची के अपर बाजार में शर्मा टॉवर में लगी भीषण आग, मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकलगाड़ी पहुँची..
राँची। राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपर बाजार ,महावीर चौक के पास स्थित शर्मा मार्केट में गुरुवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई।आग मार्केट के सबसे ऊपर वाले तल्ले में लगी हुई है जो नीचे तक फैल रहा है।मामले की जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस भी राहत और बचाव में लगी हुई है।
अगलगी की घटना सबसे पहले शर्मा टॉवर के फर्स्ट फ्लोर में हुई।इसके बाद यह आग पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।इसके बाद इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी.ल।दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।इस अगलगी से कोरोड़ो का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।