राजधानी राँची के रिंगरोड में फिल्मी अंदाज में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, अपराधियों ने करीब एक दर्जन गोली मारी…इलाके में मचा हड़कंप…
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड के कवाली ओवरब्रिज के समीप दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक इलाके का चर्चित व्यक्ति थे।वहीं गोलीबारी की घटना से रिंगरोड में हड़कम्प मच गया।अचानक वाहनों पर ब्रेक लगने लगा।सब कोई फिल्मी अंदाज में गोलीबारी से स्तब्ध रह गए ।यह घटना रविवार की दोपहर बारह से साढ़े बारह बजे की है।घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मधु राय अपने राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे परिजनों को लगभग एक बजे घटना की जानकारी मिली जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुँच गए।मौके पर भीड़ देखकर रिंगरोड में आवाजाही कुछ देर के लिए बंद हो गया।
हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद,टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुँचे।वहीं ग्रामीण एसपी ने सभी को समझाकर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार 12 बजे के करीब मधु राय ने नामकुम जाने की बात कही एवं स्कूटी लेकर घर से निकले थे।कुछ देर बाद परिजनों को हत्या की सूचना मिली।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी से जा रहे मधु राय की रेकी बाइक सवार अपराधियों ने की,उसके बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा करते हुए रिंगरोड कवाली पहुंचे जहां बीच सड़क पर चलते हुए गोली मारी। जिससे मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर गिर गये। उसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल की सारी गोलियां शरीर में उतार दिया।करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई।जिसमें आठ गोली मधु राय के शरीर मे मारी गई है।दो सिर में तीन पीठ पर और तीन कमर से नीचे कुल्हे में मारी गई है।गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया।गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े।जबतक सभी अपराधी फरार हो गए।
पूर्व में हो चुकी है पत्नी की हत्या
मृतक लाल मधुसूदन राय का अपराध से पूराना नाता है।पूर्व में भी 2007 में राजा उलातू स्थित जमीन पर पत्नी के साथ मौजूद मधु राय को टारगेट कर अपराधियों ने गोली मारी थी। जिसमें गोली उनकी पत्नी को लगी थी एवं मौत हो गई थी।
2016 में दोबारा राजाउलातू में ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी जिसमें उनके हाथ में गोली लगी थी।अभी भी गोली उनके हाथ में अटकी हुई थी।