खूंटी में दो युवकों ने की फायरिंग,नाबालिग के हाथ में लगी गोली,जांच में जुटी है पुलिस..
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी शहर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक अज्ञात युवक ने नाबालिग पर फायरिंग कर दी।ये वारदात शहर से सटे बड़ाईक टोली की है। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।अचानक गोली चलने से लोग दहशत में आ गए। इस गोलीबारी में नाबालिग लड़के के हाथ में गोली लगी है और वह बुरी तरह से जख्मी हुआ है।इस हादसे के बाद नाबालिग के परिजन इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।खूंटी थाना की पुलिस भी इस घटना की गंभीरता से जांच की बात कह रही है।
इधर प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह के वक्त की है। घटना कैसे घटी और किन कारणों की वजह से इसे अंजाम दिया गया है, यह अभी साफ नहीं हुआ है। इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह कुणाल अपने घर से थोड़ी दूरी टहल रहा था।तभी महादेव टोली के रहने वाले दो लड़के आए। दोनों आरोपी मेरे बेटे को पहले से ही जानते थे। दोनों ने मेरे बेटे को पास बुलाया और अचानक गोली मार दी। जिससे वह फौरन ही जमीन पर गिर गया।घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।नाबालिग के चाचा ने बताया गोली चलाने वाला युवक गांव का ही है।
इस घटना के सम्बंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि नाबालिग के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह घायल हुआ है। लेकिन उसे गोली किस वजह से मारी गयी है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।किन कारणों से गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है।साथ ही गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही घटना का खुलासा संभव हो सकता है।