राँची में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में अबतक दो थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड….कोतवाली थाना प्रभारी को डीआइजी ने किया सस्पेंड…

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी सह रंजीत कुमार सिन्हा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई राँची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने की।डीआइजी ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। मामले में रंजीत कुमार सिन्हा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी।इसके लिए उनसे पूरे मामले में विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि नाबालिग छात्रा के साथ घटना छह दिसंबर को घटी थी। इसे लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका की ओर से एक शिकायत सात दिसंबर को महिला थाना में की गयी थी। लेकिन महिला थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कर इसे कोतवाली थाना में भेज दिया गया था।जब कोतवाली थाना की पुलिस को आवेदन मिला।तब भी इस मामले में केस दर्ज करने या आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गयी।इसके बाद जब 12 दिसंबर को इस मामले में एक संगठन की ओर से आवेदन कोतवाली थाना की पुलिस को मिला। तब भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर राँची रेंज के जोनल आइजी अखिलेश कुमार झा ने महिला थाना के एक एएसआई और मुंशी एवं कोतवाली थाना के एक एएसआई और मुंशी (चार) पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। जबकि कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को निलंबित करने की अनुशंसा राँची रेंज के डीआइजी से की गयी थी।छेड़खानी प्रकरण में अबतक दो थाना प्रभारी,दो मुंशी और दो एएसआई (छह पुलिसवाले) को सस्पेंड किया गया है।

महिला शिक्षण संस्थानों के पास से हटाया अतिक्रमण

राजधानी राँची में छेड़खानी रोकने को लेकर राजधानी के महिला शिक्षण संस्थानों के आसपास लगे ठेला, खोमचा व गुमटी को हटाया गया। सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में सर्कुलर रोड स्थित वीमेंस कॉलेज के साइंस व आर्ट्स ब्लॉक के आसपास लगे ठेला, खोमचा तथा गुमटी सहित स्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया। पुरूलिया रोड स्थित संत अन्ना गर्ल्स स्कूल, उर्सुलाइन स्कूल सहित अन्य स्कूलों के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने में लालपुर व लोअर बाजार थाना की पुलिस शामिल थी।

error: Content is protected !!