राजधानी राँची में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म..पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर की धुनाई…लेकिन पुलिस के आने पहले फरार…पुलिस जांच में जुटी

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है।दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग के पड़ोस में रहने वाला है। घटना शनिवार रात की है।दुष्कर्म का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग और आरोपी का परिवार एक दूसरे का पड़ोसी है। शनिवार रात आरोपी नाबालिग को घर में अकेला पाकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर दुष्कर्म किया।

नाबालिग ने जब रात में पड़ोसी द्वारा किए गए गंदे काम के बारे में अपनी माँ को बताया तो वे हैरान रह गए।मोहल्ले में खबर फैली तो लोग आरोपी को पकड़ने के लिए घरों से निकल पड़े।इस दौरान आरोपी को पकड़ भी लिया गया और ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की।लेकिन इस बीच मौका देखकर आरोपी फरार हो गया।

शनिवार रात को ही परिजनों ने सुखदेवनगर थाने को मामले की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का बयान लिया और उसका मेडिकल भी कराया।

इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है।आरोपी के बारे में भी जानकारी मिली है, वह फरार है।लेकिन उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!