Ranchi:तुपुदाना क्षेत्र के सतरंजी बाजार में गैस सिलेंडर में लगी आग,एक ऑटो जलकर खाख हो गई।

राँची।तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंगी बाजार में बुधवार दोपहर में एक मांस दुकान के पास गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि मांस विक्रेताओं के द्वारा सिलेंडर का उपयोग किया जाता है।वही सिलेंडर में आग लगी। आग लगने के बाद तेजी से फैलने लगा। इससे मांस दुकान के पास खड़ा एक ऑटो उसकी चपेट में आ गया और ऑटो जलकर खाक हो गई। सिलेंडर में आग लगने से बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। लोगों को जिधर जगह मिला, उधर भागने लगे। मामले की सूचना तुपुदाना ओपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से दूर हटाकर अग्निशमन को सूचना दी।वहीं जबतक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची है तबतक ऑटो जलकर राख हो गई।

error: Content is protected !!