राँची में हथियार के साथ गुमला के दो युवकों का गड्ढे में मिला शव,हत्या या हादसा….जांच में जुटी है पुलिस,दो शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई…
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक गड्ढे से दो युवकों का शव बरामद किया गया है।दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे से दोनों युवकों का शव बरामद किया गया है। मामला हत्या का है या हादसे का,फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।दोनों ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है।मामला संदेहास्पद मौत का इसलिए भी है क्योंकि मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है।मुख्यालय वन डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि एक गड्ढे से दो युवकों का शव बरामद किया गया है।मौके से एक हथियार भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों बाइक पर सवार होकर लगता जा रहा था।बाइक सहित गड्ढे में दोनों का शव पड़ा हुआ था।स्थानीय लोगों ने देखा उसके बाद सूचना पुलिस को दी।अभी तक यह जानकारी मिली है कि मृतक झारखण्ड के गुमला जिले का रहने वाला संदीप साहू ,गोपाल साहू, गुमला सिसई उम्र 22 और दूसरा का उम्र 25 साल बताया जा रहा है।मामले की तफ्तीश की जा रही है।मामला पूरी तरह संदिग्ध है।पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।