Ranchi:इटकी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली,घायल युवक अस्पताल में भर्ती,जांच में जुटी है पुलिस,
राँची।राजधानी राँची के इटकी थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।इस गोली कांड में यूनुस नामक युवक को गोली लगी है। आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।युवक की हालात गंभीर बनी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया।वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।