फ़िल्मी अंदाज में पुलिस ने दबोचा दो अपहरणकर्ताओं को, 8 लाख रुपये की फिरौती के लिए युवक का किया था अपहरण…

 

गोड्डा।झारखण्ड में गोड्डा जिले में फिरौती के लिए अपहरण किए गए लड़के को गोड्डा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर लिया है।गोड्डा मुफ्फसिल थाना में 30 सितम्बर 2024 को छोटू मंडल के अपहरण का मामला दर्ज कराया था।इसके बाद एसपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और मामले की जांच करते हुए लड़के की सकुशल रिहाई सुनिश्चित किया।वहीं, पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक छोटू मंडल के अपहरण के बाद उसके परिजनों से आठ लाख की फिरौती की मांग की गयी थी।इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस की टीम एसपी अमिनेश नैथानी के निर्देश पर गठित कर छापेमारी अभियान चलाया।पुलिस सादे लिबास मे निर्धारित स्थान पर फिरौती की रकम लेकर पहुंची और अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने कठोन गांव के रहने वाले अक्षय यादव और राहुल कुमार यादव नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है।पुलिस की छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली के साथ मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस उपाधिक्षक बिनेश लाल ने बताया की पुलिस के त्वरित करवाई से घटना के खुलासा हो गया और आरोपी दबोच लिए गए।

error: Content is protected !!