धनबाद में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी….सरेआम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई..

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद शहर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना भूली ओपी क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला के रहने वाले जमीन कारोबारी शाहबुद्दीन की हत्या कर दी गई है। कारोबारी के भतीजे सद्दाम ने बताया कि असर्फी अस्पताल के समीप ही शान डेवलपर्स का कार्यालय है।शान डेवलपर्स के नाम से वह रियल स्टेट का कारोबार करते हैं।झरिया से कार से अपने ऑफिस लौट रहे थे। ऑफिस के समीप वह कार से उतरे और कुछ दूर चले थे।इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा उसके चाचा के ऊपर फायरिंग कर दी गई। अपराधी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए।उनके द्वारा चिल्लाने और गोली की आवाज सुनकर सभी भागे। उन्हें एक गोली लग गई थी।खून भी सड़क पर गिरने लगा।

आनन फानन में जख्मी हालत में कारोबारी शाहबुद्दीन को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। अस्पताल से शव को एसएनएमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मौके से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!