राँची में छात्राओं से छेड़खानी मामले में आईजी ने की कार्रवाई,चार पुलिस कर्मी निलंबित
राँची।राजधानी राँची के अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में आईजी अखिलेश कुमार झा ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में कोतवाली थाना के सहायक अवर निरीक्षक सनातन हेम्ब्रम,मुंशी अविनाश कुमार और महिला थाना की थाना स्टाफ उर्मिला कोरबा सहायक अवर निरीक्षक उषा कुमारी शामिल है।इस संबंध में बताया जा रहा है छात्राओं के साथ हो रहे छेड़खानी की शिकायत करने कन्या पाठशाला के शिक्षक महिला थाना गए, वहां कहा गया कि यहां पति-पत्नी के मामले का निपटारा होता है। इसके बाद बिना शिकायत दर्ज किए कोतवाली थाना भेज दिया गया।जब शिक्षक कोतवाली थाना पहुंचे, तो वहां के मुंशी ने आवेदन लेकर उसपर किसी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी, न ही समय रहते कोई कार्रवाई किया।इस मामले में आईजी ने दो मुंशी और दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया।
इससे पहले छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली उर्फ सुग्गा (29) को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इससे पहले उसे मेन रोड में परेड कराते हुए पुलिस कोर्ट ले थी।