गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झांगुर गुट का कुख्यात उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार….

–27 जुलाई 2024 को पुलिस जवान की नेतरहाट घाटी में उग्रवादी ने गोली मारकर की थी हत्या

गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उग्रवादी संगठन झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य कुख्यात अरविंद उरांव को एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तेदार, देवरागानी क्षेत्र में लेवी मांगने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक उग्रवादी हथियार के साथ घूम रहा है। इस पर एक टीम में गठन करते हुए छापामारी की गई। एसएसबी व पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।जिसकी तलाश लेने पर एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और गोली बरामद हुआ।

बताया कि गत 27 जुलाई 24 को पुलिस जवान अभिषेक कुमार की हत्या में भी यह उग्रवादी शामिल था। गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव ने अभिषेक कुमार को मारने कहा था। वही, गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ बिशुनपुर और गुरदरी थाने में तीन मामले दर्ज है।