डिज्नीलैंड मेले में लगी आग…लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग शहर के मटवारी गांधी मैदान में बुधवार की देर शाम लगे डिज्नीलैंड मेले के सामान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटों ने टेंट में लगे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे 10 से 12 लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए।आग लगने की सूचना मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।इसकी जांच की जा रही है।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि डिज्नीलैंड मेला समाप्त हो चुका था।लेकिन इसका टेंट गांधी मैदान में ही पड़ा हुआ था। आगजनी की इस घटना में टेंट हाउस के बांस के डंडे, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे। आग तापने के बाद उन्होंने टायरों को उक्त स्थान पर फेंक दिया। जिससे सामान में आग फैल गई और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

डिज्नीलैंड मेला संचालक बताते हैं कि इसमें उन्हें 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। डिज्नीलैंड मेले को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान सामान में आग लग गई कुछ सामान को बचाया जा सका, जबकि अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

error: Content is protected !!