#ऑक्सफर्ड:कोरोना वायरस वैक्सीन पर खुशखबरी,ब्रिटेन ने बताया कब होगी लॉन्चिंग

ऑक्सफर्ड :कोरोना वायरस वैक्सीन की राह देख रही दुनिया के लिए ब्रिटेन से खुशखबरी आई है। ब्रिटिश सरकार के मुताबिक यह वैक्सीन अगले 6 हफ्तों यानी 42 दिन में बनकर तैयार हो सकती है। सरकार की जल्द से जल्द मंजूरी मिलने के लिए ब्रिटेन के कानून में भी बदलाव किया जा रहा है।

ऑक्सफर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन की राह देख रही दुनिया के लिए ब्रिटेन से खुशखबरी आई है। ब्रिटिश सरकार के मुताबिक यह वैक्सीन अगले 6 हफ्तों यानी 42 दिन में बनकर तैयार हो सकती है। सरकार की जल्द से जल्द मंजूरी मिलने के लिए ब्रिटेन के कानून में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत, जैसे ही वैज्ञानिक वैक्सीन की सफलता का ऐलान करेंगे, इसे गंभीर स्थिति में पहुंच चुके रोगियों को आपात स्थिति में दिया जा सकेगा।

अगले 6 सप्ताह में तैयार हो सकती है वैक्सीन

ब्रिटिश मीडिया एक्सप्रेस.को.यूके में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ब्रिटिश अधिकारी ने संडे एक्सप्रेस को बताया कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। दोनों उम्मीदवार अलग-अलग कोरोना वायरस वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो ऑक्सफर्ड की वैक्सीन अगले 6 सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी।

कुछ महीनों में इस वैक्सीन का शुरू होगा उत्पादन

अधिकारी ने यह भी कहा कि वैक्सीन बनने के बाद कुछ ही महीनों में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। जिसे ब्रिटेन की पूरी आबादी को वैक्सीन की खुराक दी जा सके। अधिकारी ने आशा जताई कि इससे 2021 में जनजीवन तेजी से सामान्य हो सकता है।हालांकि, सरकार अभी देश को खोलने के लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है।

सोजन्य:nbt

error: Content is protected !!