सिमडेगा:खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर हुआ विस्फ़ोट,घर में लगी आग,दो लोग गंभीर रूप से घायल…

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में गैस सिलेंडर और पेट्रोल के कारण हुई जबरदस्त विस्फोट की घटना।विस्फ़ोट से घर में आग लग गई।इस दुर्घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल। ये घटना बिरकेरा अंबाटोली की है। गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां से दोनों की स्थिति को देखते हुए रेफर करने की तैयारी है। घायलों की पहचान गढ़वा रमना निवासी सुमंत साहू और पालकोट निवासी विनोद महतो के रूप में की गई है।

इधर विस्फ़ोट से आगे लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची और घर में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया। अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के कर्मी एक मकान में रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह गैस चूल्हा के समीप ही पेट्रोल से भरा एक कंटेनर भी रखे हुए थे।गैस जलाने के दौरान किसी तरह आग पेट्रोल में पकड़ लिया और देखते ही देखते भीषण आग लग गई।आग लगने से विस्फोट हुआ हैबताया कि कंटेनर से पेट्रोल निकाल रहा था तो कुछ पेट्रोल जमीन में गिर गया था।जैसे ही गैस जलाया आग पेट्रोल में पकड़ लिया।बहुत बड़ी लापरवाही के कारण आग लग गई जिसके कारण घटना घटी थी।पुलिस मौके पर पहुँची है मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!