गढ़वा:स्कूल बस पलटने से एक छात्र की मौत, कई बच्चे घायल,स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी बस.

 

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिला में मेराल थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव में एक निजी विद्यालय (पाराडाइज पब्लिक स्कूल) के बच्चों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई है,जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हैं। जिनका मेराल सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।वहीं कुछ बच्चों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना के बाद बच्चे के शव को रख अभिभावकों ने सड़क जाम कर दिया है। वहीं मौके पर पुलिस बल पहुंच स्थिति पर नियंत्रण बनाई हुई है।कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया है। गढ़वा सिविल सर्जन ने कहा कि दुर्घटना हुई है जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि सात से आठ बच्चे घायल हैं।जिनका इलाज चल रहा है, कुछ बच्चे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किए गये हैं। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

इस दुर्घटना में जिस छात्र की मौत हुई है उसकी पहचान राजू कुमार पाल (13 वर्ष) पिता रामप्रवेश पाल ग्राम पतहरिया के रुप में हुई है,वो वर्ग आठ का छात्र था।घायल विद्यार्थियों का इलाज मेराल सीएचसी में किया गया, चार विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया।डॉ. अनूप कुमार मड़की, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया है सभी खतरे से बाहर हैं,उन्हें सीटी स्कैन तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर किया गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण और बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णुकांत दलबल के साथ पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।इसके साथ ही पुलिस की टीम द्वारा हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर रोड जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया।

बताया जाता है कि मेराल प्रखंड मुख्यालय के लखेया मोड़ के समीप पाराडाइज पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों संगरिया होते हुए बस बंका पतहरिया गांव के बच्चों को छोड़ने जा रही थी। इसी बीच संगवरिया में एक तीखी मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में स्कूल बस पलट गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. अनिल साह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से बाहर निकलवाने में मदद की।उन्होंने अपने अस्पताल में एक घायल बच्चे के कान के पास हो रही ब्लीडिंग को सर्जरी करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद, संजय भगत, दशरथ प्रसाद, व्यवसाय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार, विजय प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचकर घायलों का हालजाना और हरसंभव सहयोग करने की बात कही।

error: Content is protected !!