गढ़वा: बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर,जांच में जुटी है पुलिस…

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के टहले घाटी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल युवका की पहचान चिनिया थाना क्षेत्र के सीगसिंगा गांव निवासी शेठ साव का पुत्र योगेन्द्र प्रसाद (35 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।लोगों ने घायल युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को राँची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक के अनुसार गोली युवक की पीठ में लगते हुए गले के इर्द-गिर्द जा फंसी है प्राथमिक उपचार कर युवक को रेफर कर दिया गया है।वहीं घायल युवक ने पुलिस को दिए गए फर्द बयान में बताया कि वह टहले घाटी से अपने गांव लौट रहा था।इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर गोली चला दी।घायल के अनुसार यह हमला राजनीतिक विवाद और योजनाओं को लेकर पहले से चले आ रहे टकराव का नतीजा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!