गैंगस्टर अमन साहू गिरोह द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे का वीडियो किया पोस्ट,डीजीपी ने कहा एटीएस रख रही नजर…

 

राँची।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू जेल में बंद रहने के बाद भी गिरोह का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर अमन साहू गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी। गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो अमन साहू नाम के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया था।इस मामले को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को कहा की इस संबंध में मलेशिया से सुनील मीना उर्फ ​​मयंक सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है।यह पोस्ट मूल रूप से अमन साहू के भाई आकाश साहू की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड पर लिए जाने के बाद किया गया है।हम पोस्ट का पता लगा रहे हैं। एटीएस इस पर बारीकी से नज़र रख रही है।

इस वीडियो के जरिये झारखण्ड और छत्तीसगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दी गयी है। वीडियो में कहा गया है कि जेल में बंद मेरे किसी आदमी को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेवार पुलिस खुद होगी और इसका अंजाम बुरा होगा। बता दें कि अमन साहू वर्तमान में चाईबासा जेल में बंद है।अमन साहू गैंग का सुनील मीणा को गिरफ्तार करना झारखण्ड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है सुनील, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में भी रह चुका है।वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिये लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा।वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा।