रिम्स के चार छात्र खूंटी के पेरवाघाघ फॉल में डूबे,1 की हालत गंभीर…
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में रविवार (18 मई) को एक बड़ा हादसा हो गया।झारखण्ड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र पेरवाघाघ फॉल में नहाने के क्रम में डूब गये। 3 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल छात्र का नाम माइकल खलखो (24) है।
बताया जा रहा है कि खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल छात्र पहुंचे थे। वहां सभी छात्र नदी में नहाने चले गये।नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने इन लोगों को निकालना शुरू किया।
बड़ी मुश्किल से डूब रहे सभी 4 छात्रों को बाहर निकाला गया। गंभीर स्थिति में अभिषेक माइकल खलखो को रेफरल अस्पताल लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया। सदर अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया।बाकी के 3 डूबने वाले छात्रों कीर्ति वर्द्धन मुंडा, अजय मोदी और जासुआ टोप्पो का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।